बागडेहरी बाजार का सब्जी मंडी।
लोगों ने कृषि मंत्री,उपायुक्त व डीएओ से लगाई गुहार
✍निजाम खान
जामताड़ा: अक्सर प्याज काटने से लोगों के आंख से पानी बाहर निकलते है।पर इन दिनों तो प्याज को छूने से आंख से पानी बाहर आ जाते है।अर्थात् लोगों को प्याज खरीदने से पहले सोचना पड़ता है।एक प्रकार से मानों प्याज लोगों को रूला रही है।बताया जाता है प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसके बिना आपका सब्जी का जायका बिगड़ जाता है।तो वही दूसरी ओर प्याज के साथ-साथ अन्य सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रहा है।जिससे लोगों के हरी सब्जी खरीदने से पहले सोचना पड़ता है।लोगों की माने तो अब सब्जी थाली से दूर होने की स्थिती में आ गयी है।ऐसे में अब लोग चिंतीत नजर आ रहे है।इससे दुर्गा पूजा में भी लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में सब्जी की कीमत बढ़ना चर्चा का विषय बन चूका है।वही लोग यह भी चर्चा कर कर हे है कि विधान सभा चुनाव नजदीक है।सब्जी की बढ़ती कीमत राजनीति मोड़ खड़ा कर सकती है।गौरतलब है कि इससे विपक्ष को घर बैठे राजनीतिक मोड़ खड़ा करने का मौका मिल सकता है।लोगों ने सूबे के कृषि मंत्री रंधीर सिंह व जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़ीया से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
जानते है सब्जी की बढ़ती कीमत:
मिर्चा प्रति किग्रा 1 सौ रूपया,टमाटर प्रति किग्रा 60-65 रूपया,करेला प्रति किग्रा 40-50 रूपया,अदरक प्रति किग्रा 150 रूपया,लहसून प्रति किग्रा 2 सौ रूपया,आलू प्रति किग्रा 20 रूपया,प्याज प्रति किग्रा 55-60 रूपया,परवल प्रति किग्रा 40-50 रूपया,खिरा प्रति किग्रा 40-45 रूपया,बैगन प्रति किग्रा 30-40 रूपया,मूली प्रति किग्रा 25-30 रूपया,पत्ता गोभी प्रति किग्रा 40-45 रूपया,फूलगोभी प्रति किग्रा 60 रूपया,कच्चू प्रति किग्रा 25 रूपया,गाजर प्रति किग्रा 70-80 रूपया।वही शाक का भी कीमत लगभग 30-40 रूपया प्रति किग्रा।इसके साथ-साथ आदि अन्य सब्जीयों की भी कीमत आसमान छू गयी है।