सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ
अजय शास्त्रीय
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ
बेगूसराय के चेरिया बरियापुर हर साल बहुत सारे पांच साल तक के बच्चे डायरिया की वजह से दम तोड़ रहे हैं। ओआरएस का घोल व जिंक की गोलियां डायरिया ग्रस्त बच्चों को लिए संजीवनी का काम करती हैं। ये बातें चिकित्सा प्रभारी डॉ पृथ्वीराज ने आज से शरू हो रहे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के शुभारंभ पर कही। पखवाड़े का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
प्रखंड स्वास्थ प्रबन्धक सत्यदर्शी प्रसाद, बीसीएम रानी कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा केयर के राजीव कुमार, यूनिसेफ के रणजीत कुमार भी उनके साथ थे।दीपक मिश्रा द्वारा उपस्थित स्वस्थवकर्मी ओर ग्रामीण को सपथ दिलाया गया कि वे जिंक ओर ओआरएस का उपयोग कर अपने क्षेत्रवसे डायरिया को भगाएंगे।
16 सितंबर से 29 सितंबर तक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। डॉ.पुरथ्वीराज ने बताया की प्रखंड में 5 साल तक के हर बच्चो का सर्वे कर जरूरत मन्द बच्चो तक जिंक ओर ओ आर एस पहुचान है।
प्रखंड भर में सभी स्वास्थ केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र में जिंक ओ आर एस कार्नर बनाएं जाएंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों का सूक्ष्म कार्यान्वयन व अनुश्रवण किया जायेगा. डायरिया से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है. ओआरएस व जिंक के प्रयोग की समझ द्वारा डायरिया से होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है. सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान डायरिया के रोकथाम के उपायों, डायरिया होने पर ओआरएस जिंक के प्रयोग, उचित पोषण व समुचित इलाज के पहलुओं पर क्रियान्वयन किया जायेगा.
लक्षित लाभार्थी
-समस्त पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे
-पांच वर्ष की उम्र तक के समस्त बच्चे जो पखवारे के दौरान दस्तरोग से ग्रसित हों
इ