मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र की एक महिला ने मंसूरचक थाने में आवेदन देकर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज करवायी है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 12 जनवरी की सुबह 9:00 बजे मेरी नाबालिग पुत्री घर से सामान लाने फाटक चौक स्थित दुकान गयी थी जहां से काफी देर तक वापस नहीं आने पर हम लोग खोजबीन करने लगे खोजबीन के क्रम में पता लगा कि थाना क्षेत्र के बीरगंज गांव निवासी राम दयाल महतो के पुत्र रंजन कुमार आदि मिलकर मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगा ले गये है। मैं जब उक्त बात की जानकारी लेने बीरगंज राम दयाल महतो के घर पहुंची तो सभी परिजन मिलकर मुझे गाली गलौज करते हुये मारपीट करने को उतारू हो गये फलत: मैं वहां से वापस लौट मंसूरचक थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की बरामद करने का गुहार लगायी हूं। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।