बैठक करते वीडीओ गिरीवर मिंज,थाना प्रभारी रामसरीक तिवारी,जिप सदस्या सुभद्रा बावरी व अन्य।
किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करें,तुरंत निदान होगा:थाना प्रभारी राम सरीक
जामताड़ा: सोमवार को बागडेहरी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समीति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रामसरीक तिवारी ने किया।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने संबोधित करते हुये कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक मनाना है।कहा कि शांति समीति बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि पर्व के दौराण किसी प्रकार का असमाजीक तत्त्व द्वारा किसी तरह का कोई अप्रिय घटना ना घटे।वही थाना प्रभारी तिवारी ने कहा कि पर्व के दौराण कही किसी तरह की दिक्कत होने पर थाना प्रभारी से संपर्क करे।समस्या का तुरंत निदान किया जायेगा।कहा कि अफवाह पर ध्यान नही देना है।वही जिप सदस्य सुभद्रा बाउरी ने पर्व को लेकर संबोधन किया। कहा कि बागडेहरी थाना क्षेत्र में इस वर्ष खेती की अवस्था ठीक नही है।श्रीमति बाउरी ने बीडीओ को इस ओर ध्यान देने की आग्रह किया।मौक पर सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू,पंसस अरून मुखर्जी,हाजी अब्दुल बारीक खान,दुलाल चंद्र माजी,अब्दुल हलीम खान,शांति धीबर आदि मौजूद थे।