अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से शबे बरात पर्व मनाया गया ।लॉक डाउन का पालन करते हुए विक्रमपुर, महेशपुर,बनकाठी,बागडेहरी,सटकी,चुहादाहा,कालीपाथर,नवडीहा,काठीजोड़िया,पांचकुड़ी,जलालपुर आदि गांव के लोगों ने अपने-अपने घरों के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शबे बरात की नमाज़ अदा किया।लोगों ने कोरोना को दुनिया से खत्म होने के लिये अल्लाह पाक से दूआयें मांगी।