शांडिल्य समाज को भी एकत्रित होकर समाज के दबे, कुचले व बेसहारा लोगों को सहयोग किया जाए: अनिल चौधरी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चन्दौर गांव स्थित शैलेंद्र सिंह सोनू के आवासीय परिसर में शांडिल्य समाज की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया मणिकांत भूषण व संचालन शैलेन्द्र सिंह सोनू ने किया. इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि मैं तो अकेले निकले थे अपने शांडिल्य गोत्रीय समाज को एकत्रित करने के लिए, लेकिन आज के दिनों में हमलोग बड़ी संख्या में निकलते हैं. इससे हमें गर्व महसूस होता है.उन्होंने कहा कि शांडिल्य समाज को भी एकत्रित होकर समाज के दबे, कुचले व बेसहारा लोगों को सहयोग किया जाए. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला के चर्चित डॉ0 धीरज कुमार शांडिल्य ने भी संगठन मजबूती को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमें प्रत्येक गांव से शांडिल्य गोत्रीय लोगों को जोड़कर जिला स्तर व राज्य स्तर तक का सफर तय किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि बिना भेद भाव के बीच हमारा संगठन समाज के सभी वर्गों के लोगों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहेगी. उक्त मौके पर चन्दौर मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, साकेत कुमार, राजीव कुमार, केदार सिंह, अमरेश सिंह, रामाज्ञा सिंह, मुकेश कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अभिषेक भारती, ब्रजेश कुमार बिट्टू, विजय राय, संजय राय, मुनेश्वर प्रसाद राय, राजनीति सिंह, राजीव सिंह, चुनचुन सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह, रिक्कू शांडिल्य, मृत्युंजय कुमार शांडिल्य सहित दर्जनों शांडिल्य समाज के लोग उपस्थित थे.