*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कारगिल विजय सभा भवन में होली पर्व एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त मो. अब्दुल हामिद, विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यों में डा. नलिनी रंजन, समाजसेवी चितरंजन सिंह, शिक्षाविद् प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, समाजसेवी श्री दिलीप कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, पैगाम-ए-अमन समिति मो. अहसन, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल मोहित यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस अवसर पर अधिकारीद्वय द्वारा बैठक में शामिल जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ होली पर्व एवं शब-ए- बारात के मद्देनजर जिला प्रशासन से अपेक्षाओं के संबंध में आवश्यक फीडबैक प्राप्त करने के उपरांत कहा कि जिला प्रशासन जिला में होली पर्व एवं शब-ए-बारात को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपादित करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस दौरान किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने समिति
सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिले में इस मौके पर शांति-व्यवस्था कायम करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा किसी भी परिस्थिति में शांति एवं सौहार्द को असमाजिक तत्वों द्वारा भंग नहीं करने दियाजाएगा। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को भी सजग रहते हुए किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर प्रशासन को तत्काल जानकारी देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया
की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए रहता है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सांति-व्यवस्था भंग करने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहरी क्षेत्र में जाम एवं ट्रैफिक व्यवस्था केसुचारू संचालन पर भी आवश्यक पहल करने के प्रति आश्वस्त किया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व के आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों एवं शराब के धड़-पकड़ हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं तथा गश्ती दलों की बारंबरता में भी आवश्यकतानुसार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है तथा ऐसा करने वाला विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा इन मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। इसके साथ ही धारा-107 की कारर्वाई हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने का
निर्देश दिया गया है।