✍निजाम खान
जामताड़ा: शनिवार को उपायुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त द्वारा चुनाव से संबंधित समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी बीएलओ, बीपीओ को निर्देश दिया गया कि जिले में महिला जेंडर में बहुत अतर है।इसलिए ज्यादा से ज्यादा वैसी महिलाएं उनका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं है।उन्हें वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम तेजी से करें।नवविवाहित महिलाएं जिनका नाम मतदाता सूची मेें नहीं है वैसी महिलाओं कोे जोड़ने का काम करें।
जिले में 18-19 आयुवर्ग के वोटर लिस्ट में बहुत अंतर है। इसलिए वैसे मतदाताओं को जोड़ने के लिए सभी बीडीओ अपने स्तर से बीएलओ बीपीआरओ एवं सुपरवाईजर के साथ बैठक करें ताकि ज्यादा से मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी हैै उन्हें जल्द से जल्द मतदाता सूची में जोड़ा जाय एवं इस अंतर को कम किया जा सके। इसके अलावे जो भी दिव्यांग वोटर जो कि मतदाता सूची में नहीं जुड़ सके उन्हें भी अविलंब जोड़ा जाय।
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श रामवृक्ष महतों उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, सिविल सर्जन डाॅ आश एक्का, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी मौजूद थे।