कुंडहित / जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर गांव में बिरसा मुंडा योजना के तहत आम बागवानी लगाया गया है।इसमें 112 आम का पौधा है जो पूरे 1 एकड़ जमीन में फैला है। लाभुक का नाम विवेकानंद गोराई है जो इस बागवानी को देखरेख कर रहे हैं। विवेकानंद गोराई ने बताया या 2018 -19 के तहत योजना है 29-5-18 को 112 आम के पौधा लगाया गया है जो अभी अच्छी तरह से देखरेख कर रहे है। सिंचाई के लिए एक तलाब सामने में है समय समय पर पौधा का सिंचाई किया जाता है ।और भी पहले से आम का पेड़ है वह साल में बहुत आम भी बेचते है। विवेकानंद तालाब में मछली पालन भी करते हैं विवेकानंद ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है हम सब को व्यवसाय एवं कार्य के साथ-साथ कृषि करना चाहिए ।जो सरकार लाभ दिया है में इसमें बहुत ही प्रशन्न हूूं।विवेकानंद के इस कार्य को देखकर क्षेत्र के युवाओं इनसे प्रेरणा ले रहे हैं।
फोटो-1: आम बगवान
फोटो-2: लाभूक विवेकानंद गोराई