ब्रह्मर्षि महिला मंच जमशेदपुर का पुनर्गठन विमला सिंह बनी अध्यक्ष
ब्रह्मर्षि विकास महिला मंच द्वारा आयोजित तीज महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती रुकमणी देवी के द्वारा किया गया. तत्पश्चात श्री मति बिमला सिंह ने साल ओढ़ाकर एवं पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया . विशिष्ट अतिथि श्री मति उर्मिला सिंह का स्वागत श्री मति पुष्पा पांडे द्वारा किया गया…
इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक श्री अंबुज राय ने मातारानी का भजन एवं अन्नू सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा शिव भजन प्रस्तुत किया गया..
स्वागत भाषण डॉक्टर अनीता शर्मा द्वारा किया गया एवं मंच संचालन पुष्पा पांडे द्वारा किया गया..
इस अवसर पर अपना विचार रखते हुये मुख्य अतिथि श्री मति रुक्मणी देवी ने मंच की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस तरह से यहाँ धार्मिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इससे समाज की महिलाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मेरा घर है और महिलाएं ही घर को सुन्दर बनाती है और अगर घर सुंदर होगा तो हमारा देश भी सुन्दर होगा.. उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने के लिए मंच का आभार ब्यक्त किया..
विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित समाज सेविका श्री मति उर्मिला सिंह ने कहा कि तीज महोत्सव में आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ आजकल की महिलाएं काफी सशक्त हैं और देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. साथ ही अपनी संस्कृति को भी बचाये रखने में भी हम बहने का महत्वपूर्ण योगदान है..
इस अवसर पर नृत्य एवं संगीत का भी आयोजन किया गया एवं तीज क्विंन के रूप में श्री मति चयन किया गया
अंत में कमिटी का पुनर्गठन किया गया ..
अध्यक्ष…श्री मति बिमला सिंह
महासचिव… श्री मति पुष्पा पांडे
कोषाध्यक्ष… श्री मति अन्नू सिंह
प्रवक्ता… बिंदु कश्यप
एवं अन्य कार्यकारिणी की घोषणा की गई
कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभा सिंह, रश्मि सिंह, रश्मि शर्मा, नीनी कुमारी, मंजु तिवारी, पिंकी सिंह, , सरिता मिश्रा,इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा..