प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का शिलान्यास किया गया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि देश में आतंकी घटनाएं होती रहती थीं, लेकिन दिल्ली की सरकार सोई रहती थी. जब आतंकियों ने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को मार दिया तो क्या मोदी को भी चुप रहना चाहिए था? अगर पुरानी सरकार के जैसा ही करना था तो मुझे चुना ही क्यों? क्या हर हिंदुस्तानी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहता है या नहीं…क्या आतंकियों को उन्हीं के भाषा में जवाब देना चाहता है? क्या आपको देश की सेना और एयरफोर्स पर भरोसा है? क्या आप कभी ऐसा करेंगे कि पाकिस्तान में तालियां बजे. हमारे देश के कुछ नेता और दल इसी में लगे हैं. उनको देश की चिंता नहीं है. ऐसे लोगों को पहचानिये. ऐसे लोगोें की जगह जेल है