साड़ी, धोती व चप्पल के लिए विधायक आवास पर लोगों की लगी भीड़।
✍निजाम खान
जामताड़ा: विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 20000 साड़ी, 10,000 धोती,10000 बच्चियों का वस्त्र और गरीब लोगों के लिए चप्पल विधायक आवास पर मंगाया गया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ऐसे कार्य करने से मुझे बहुत खुशी मिलती है और आगे भी यह चलता रहेगा।कहा मुझे पता है कि मेरे विरोधी भाजपा वाले मेरे इस कार्य से बौखला गए हैं और अनर्गल बयानबाजी करते हैं।कहा परंतु मैं कहना चाहता हूं कि मुझे आपकी आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता।कहा जनता उनके साथ है।विधायक ने कहा जनता के प्रतिनिधि होने के दायित्व को हर हाल में पूरा किया जायेगा।कहा अगर भाजपा वालों को लगता है कि इरफान अंसारी ₹20 का साड़ी बांटता है तो मैं उनसे भी अनुरोध करूंगा कि आप भी आगे आएँ और ₹20 का साड़ी बांट कर दिखाएं। कम से कम इसी बहाने हमारे गरीब तो लाभान्वित होंगे।विधायक ने दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप लोग पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। साथ ही कहा कि जो लोग छूट गए हैं वह मेरे आवास पर आकर मेरी तरफ से पूजा की एक छोटी भेंट जरूर लेकर जाएं।