विदेशी शराब के साथ एज युवक गिरफ्तार
दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगुसराय:विगत रात्रि गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शोकहारा 01 पंचायत भवन के पास से पुलिस ने छापेमारी कर सुधीर कुमार पे० नरेज़ह साह सा० फुलवड़िया 03 वार्ड 05 कैरिवाड़ी थाना फुलवड़िया जिला बेगुसराय को 04 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जिस सम्बन्ध में फुलवड़िया थाना कांड संख्या:-89/23 बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम:-22 दर्ज किया।