निजाम खान
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यतायुक्त साख योजना (पीएलपी) का विमोचन आज दिनांक 14 फरवरी 2020 को संयुक्त कृषि सभागार, आत्मा कार्यालय जामताड़ा में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा. प्र. से.)उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जामताड़ा, श्री संजीव कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एस एल बैठा, जिला गव्य तकनीकी पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा एवं जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुडिया ने संयुक्त रूप से किया।
श्री आनंद कुमार जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड ने अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यतायुक्त साख योजना (पीएलपी) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि अगले वर्ष के साख योजना का केंद्र बिन्दु श्कृषि मे उच्च प्रद्योगिकीष् हैं। डीडीएमए नाबार्ड ने बताया की वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पोटेन्सियल लिंकेड क्रेडिट प्लान (पीएलपी) का लक्ष्य 69618.53 लाख तय किया गया है जोकि पिछले वर्ष के लक्ष्य से 11% ज्यादा हैं। क्षेत्रवार ऋण योजना निम्नांकित है
क्रम-क्षेत्र-पीएलपी आकलन 2020-21
*A. फसल ॠण*
I. फसल उत्पादन रखरखाव एवं विपणन-24106.06
II. कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों के लिए सावधि ॠण-8700.17
*उप-योग कृषि ॠण-32806.23*
B. कृषि क्षेत्र में आधारभूत संरचना-1215.86
C. कृषि क्षेत्र में अधीनस्थ गतिविधियां-743.85
I. कृषि क्षेत्र(A+B+C)- 35935.94
II.सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र-24502.50
III. निर्यात क्षेत्र- 225.00
IV. शिक्षा ऋण- 2610.00
V.आवास ऋण-4509.00
VI.नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत-379.89
VII.अन्य – 1210.50
VIII. सामाजिक आधारभूत संरचना क्षेत्र-245.70
*कुल प्राथमिकता क्षेत्र-69618.53*
बैठक में सर्व सम्मति से नाबार्ड द्वारा जामतारा जिला के लिए तैयार किए गए पीएलपी के आकलनों को मंजूर किया गया और उप विकास आयुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को 2020-21 का जिले का वार्षिक साख योजना नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए पीएलपी के अनुसार बनाने का निर्देश दिया।