रिपोर्ट, टुनटुन कुमार सिंह, मोतिहारी
मोतिहारी:- सरकार के द्वारा वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती किए जाने पर वार्ड सदस्य के संस्थापक अध्यक्ष उदय जायसवाल के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने नौ सुत्री मांगों का मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित किया । मांग पत्र में बताया गया है कि वार्ड सदस्यों के अधिकार में सरकार के द्वारा कटौती किया जा रहा है वार्ड सदस्यों के पक्ष में सतादल एवं विपक्ष दोनों बोलने को तैयार नहीं है । वार्ड सदस्य महासंघ प्रदेश कमिटी द्वारा नौ सुत्री मांग महीनों पहले दिया गया था लेकिन सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के तरफ से प्रतिक्रिया नहीं अब तक आया है ऐसी परिस्थितियों में पूर्वी चम्पारण के वार्ड सदस्य आंदोलन करेगी । यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो बिहार विधान परिषद चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होगें ।