रांची : लोहरदगा-गुमला बॉर्डर पर शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. पेशरार के घने जंगल में शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड की फायरिंग हुई. हालांकि, सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों को भी किसी प्रकार के नुकसान होने की सूचना नहीं है. सुरक्षा बलों ने जंगल से माओवादियों के कुछ सामान बरामद किये हैं.बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगलों में भाग गये. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जंगल में सघन अभियान चलाया जा रहा है.लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से लोहरदगा-गुमला बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि जंगल में माओवादी रवींद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन पर गये सुरक्षा बलों के जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी.जवाबी कार्रवाई में जब माओवादी दस्ता कमजोर पड़ने लगा, तो उसके सभी सदस्य घने जंगलों में भाग गये. इसके बाद से जंगल और आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.