लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान कहा विधायक जी को 15 साल का विकास5 साल में कर दिखाऊंगा
बेगूसराय/अजय शास्त्री :- बेगूसराय के 7 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे हॉट सीट माने जाने वाले मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान तेज। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव एवं मोहल्ले पहुंच कर मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट मांगा । इस दौरान उम्मीदवार ने बताया कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की जनता को 15 वर्षों से नारियल एवं कंबल देकर ठगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब मटिहानी की जनता सब कुछ समझ चुकी है और अब ठगने का काम नहीं चलेगा । राजकुमार ने बताया कि जनता गोल बंद हो गई है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को अब नमक रोटी नहीं खाना पड़ेगा क्योंकि उस क्षेत्र का विधायक जैसा भोजन करेगा वैसा ही भोजन वहां की जनता करेगी। दूसरी तरफ लोगों ने भी आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक बीते 15 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बिगड़ते हालात में सुधार की दिशा में कोई भी ठोस कार्य नहीं हो पाया, इसलिए परिवर्तन की आवश्यकता है और उन्होंने बताया कि इस बार भारी बहुमत से राजकुमार को वोट देकर क्षेत्र की विकास का मार्ग मजबूत किया जाएगा।