निजाम खान
*लॉक डाउन-2, 20अप्रैल से दी गई रियायत का दुरुपयोग ना करें:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें:- उपायुक्त, जामताड़ा*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा जानकारी दिया गया की लॉक डाउन के दरम्यान जामताड़ा जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है।
जामताड़ा जिला इस वजह से ग्रीन जोन में है एसे में आपकी और हमारी जिम्मेवारी बढ़ जाती है।
*उपायुक्त जामताड़ा ने जिलेवासियों से अपील किया गया है कि कुछ क्षेत्रों में रियायत दी गई हैं इसका दुरूपयोग ना करे*
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में आपातकालीन सेवा के नाम पर कई लोग सामाजिक संगठनों को कुछ स्वतंत्रता दी गई है। इससे लोगों को इस वजह से छूट दी गई है कि यह जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर राहत सामग्री पहुंचा सके। इस बात का कुछ लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं। इस प्रकार के कई मामले सामने भी आए हैं। ऐसी लापरवाही बेहद घातक हो सकती है। जो लोग यह समझते हैं कि वह घूम घूम कर सहायता कर रहे हैं और इससे उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा। वैसे लोगों को ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। वैसे लोग अधिक से अधिक लोगों से संपर्क में आ रहे हैं।
इन तमाम विषयों पर ध्यान देते हुए आवश्यक सेवाओं के लिए मिली छूट का दुरुपयोग बिल्कुल रोक देना चाहिए।
आवश्यक सेवाओं के नाम पर लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए पुलिस प्रशासन को त्वरित रूप से ध्यान देते हुए जांच करने की भी जरूरत है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने से ही लापरवाही के मामले रुक सकेंगे।
इस प्रकार के लोगों की वजह से ही संक्रमण को बल मिलता है।
*खतरे अभी कम नहीं हुई है, अभी सचेत रहने की आश्यकता है:- उपायुक्त…..*
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि बहुत से लोग इन दिनों परेशानी का कारण बने हुए हैं। वे लोग जो लॉक डाउन का अनुशासन नहीं मान रहे हैं और छोटे-मोटे काम या महज घूमने के लिए घर से निकल कर सड़क पर आ जाते हैं या वे लोग जो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखते सड़क गली बाजार मंडी कहीं भी भीड़ बना लेते हैं।
उन लोगो के लिए थोड़ी सोचने की विषय है कि वे ये देखे की बाकी दुनिया में हालात क्या है? इसे जानना हो तो सबसे अच्छा उदाहरण अमेरिका है, एक ऐसी देश जो महाशक्ति तो है ही वहां न तो भारत की तरह गरीबी है और ना अशिक्षा कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय जो देश सबसे ज्यादा प्रभावित है उनमें अमेरिका भी है।
जब इतनी बड़ी खतरा है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि लोग जिम्मेदार भरा व्यवहार करेंगे।
लोगों को घर पर ही रहना है और बाहर नहीं निकलना है, यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया।