अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/ जामताड़ा
कुंडहित नाला और दुमका को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बरामशिया चोक पर बंगाल के एक कार को किया जप्त ।
पुलिश कर्मी ने बताया कि हल्दीडीह नाका से वापस आ रहे थे उसी समय नाला तरफ से एक सफ़ेद रंग का अंबेसडर कार आ रहा था पुलिश वाहन को देख चालक कर छोड़ कर फरार हो गया लॉक डाउन उल्लघंन करने के कारन कार न० – WB 54-8919 को जप्त कर लिया गया । अज्ञात कर चालक पर कांड संख्या -23/20और धारा-188/269/290लगाया गया