लाभुकों को जल्द पीएम आवास पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
बागडेहरी/जामताड़ा। गुरुवार को कुंडहित बीडीओ गिरिवर मिंज ने गायपाथर,पुतुलबोना,सटकी चंद्रवाद ,विक्रमपुर,सगुनीबासा,थालपोता,पांचकुड़ी आदि गांव में बन रहे अधूरे पीएम आवास को जल्द पूर्ण करने का लाभुकों को निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा जो लोग पीएम आवास का भुगतान पूर्ण कर लिया है वह जल्द आवास को पूर्ण करें। कहा कि नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव मुस्ताक अंसारी लिपिक संजय मौजूद थे।