निजाम खान
*■ लघु एवं कुटीर उद्योग के संवर्द्धन हेतु परम्परागत तरीकों के साथ आधुनिक तकनीकों का करें उपयोगः- उपायुक्त….*
==================
*■ उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला निर्यात संवर्द्धन कमिटि का किया गया गठन…..*
=================
उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात संवर्द्धन कमिटी का गठन करते हुए उद्योग, जियाडा से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि जिला स्तरीय निर्यात संवर्द्धन कमिटी में अध्यक्ष के रूप में उपायुक्त होंगी एवं सदस्य के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी होंगे।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने कमिटी के सदस्यों को निदेशित किया कि जिले के विभिन्न उद्योगों यथा-लाह, चूड़ी, कालीन उद्योग, बाँस उद्योग, कृषि उद्योग के राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध को लेकर रणनीति बनाए। साथ हीं जिला स्तरीय निर्यात संवर्द्धन को लेकर सभी स्टेक होल्डर विभाग को निदेशित किया कि जिले में उद्योग के संवर्द्धन से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने समिति के सदस्यों को निदेशित किया कि जिले में लघु एवं कुटीर उद्योग के संवर्द्धन हेतु परम्परागत तरीकों के साथ आधुनिक तकनीकों के माध्यम से भी जोड़ा जाय, ताकि लघु एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से उत्पादित सामानों को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। इससे यहाँ के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार के माध्यम से जोड़ा जायेगा। साथ ही इन उद्योग से जुड़े लोगों के आय में भी वृद्धि एक मार्ग भी प्रशस्त होगा। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को सशक्त करने हेतु उद्योग महाप्रबंधक को बेहतर प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया है।
*● लघु एवं कुटीर उद्योग को सशक्त करने हेतु बेहतर प्रस्ताव करें तैयारः-उपायुक्त….*
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सिंगल विंडो के माध्यम से नए उद्योग हेतु फैक्ट्री अधिष्ठापन के लिए प्राप्त आवेदनों एवं उनके निष्पादन हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रबंधक को निदेशित किया कि सिंगल विंडो प्रणाली के माध्यम से आवेदनों का निष्पादन समय से एवं त्वरित गति से करे साथ उद्यमियों को होने वाले समस्याओं का भी निदान करे। बैठक में फैक्ट्री लाईसेंस निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर को निदेशित किया कि फैक्ट्री का भौतिक निरीक्षण करने के उपरांत ही आवेदनों का निष्पादन करें। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा उद्यमियों द्वारा दिये गये आवेदनों व कार्य में आ रही समस्याओं की बिन्दुवार समीक्षा कर इसके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री प्रेमजीत आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, उद्योग महाप्रबंधक श्री सैमरोम बारला, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रमा शंकर प्रसाद सिंह, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, इज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रबंधक पीयूष कुमार एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।