मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एक पंचायत अंतर्गत कचबचिया टोला में पिछले सोमवार को आग लगने से तीन घर जल गये थे। शुक्रवार को सहायता सामग्री वितरण करते हुये बछवाड़ा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि पीङित परिवारों को रेड क्रास बेगूसराय के द्वारा सहायता के रूप में सामग्री उपलब्ध करायी गयी।जिसमें कंबल,बर्तन किट,दैनिक कार्य से संबंधित किट,तिरपाल व खाद्द पदार्थ आदि है।उन्होंने कहा कि आपदा के शिकार हुएशये पीङितों की सेवा ही सबसे बङा धर्म है