राष्ट्र संवाद नजरिया :-जो गलती राहुल ग़ांधी ने किया था बिहार चुनाव में राजग भी वही कर गया
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में सिर्फ मोदी पर निशाना साधा था जिसका वोटिंग के दौरान वोटरों ने जबाब दिया था अतिआत्म विश्वास में राजग गठबंधन ने वही काम कर अपने घर को जलाने का काम खुद किया है
महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव जमीनी मुद्दों से टस-से-मस होते नजर नहीं आ रहे हैं। वे रोजगार, किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता समेत कई बड़े ऐलान तो कर ही चुके हैं। साथ ही, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई आदि को लगातार अपनी प्राथमिकताओं में गिनाते नजर आते हैं, तो वहीं दूसरी ओर, नीतीश और भाजपा के तमाम नेता, सब-के-सब, तेजस्वी और पूरे लालू-परिवार पर ही हमलावर हैं। नतीजतन, लोगों के बीच एक नरेटिव बनता जा रहा है कि सत्तापक्ष के पास तेजस्वी के हमलों और सवालों के जवाब ही नहीं! इस बार के चुनाव में सवर्ण वोटर की नाराज़गी राजग के लिए शुभ संकेत नहीं है हालाकि सवर्ण वोटरों को फिर से राजग की तरफ़ मोड़ने की कोशिश की कवायद प्रथम चरण के चुनाव के बाद से राजग ने तेज किया है देखना है कि वह किस करवट बैठता है डैमेज कंट्रोल करने में अगर राजग सफल नहीं होता है तो झारखंड चुनाव की तरह बिहार चुनाव के परिणाम आ सकते हैं