Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में श्री इंद्रेश कुमार जी द्वारा कोविड 19 के पश्चात भारत मजबूती की ओर निखारने का संकेत
    Breaking News Headlines झारखंड राजनीति राष्ट्रीय

    राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में श्री इंद्रेश कुमार जी द्वारा कोविड 19 के पश्चात भारत मजबूती की ओर निखारने का संकेत

    Devanand SinghBy Devanand SinghMay 24, 2020No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में श्री इंद्रेश कुमार जी द्वारा कोविड 19 के पश्चात भारत मजबूती की ओर निखारने का संकेत

    राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच(फैंस ) झारखण्ड इकाई द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार विषयक कोविड 19 में निखरा मज़बूत भारत सिस्को वेबेक्स मीटिंग ऐप्प पर आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री इंद्रेश कुमार जी, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के मार्गदर्शक सह संरक्षक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकरिणी सदस्य ने कोविड 19 वैश्विक महामारी से भारत सहित दुनिया के कई देश दुष्प्रभावित होने के वावजूद भारत एक मज़बूत स्तंभ के रूप में उभरने के संकेत को सभी बुद्धिजीवी वर्गों एवं उपस्थित अन्य गण्यमान्य अतिथियों के बीच अपने विचार साझा किया l सर्वप्रथम फैंस के अध्यक्ष श्री पवन बजाज ने इस सत्र में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत भाषण देने के साथ कुशल क्षेत्र व सहभागी का परिचय कराया एवं वर्तमान स्थिति से निपटने मे समाज एवं समुदाय एक दूसरे
    की सहायता, ऐसे नाजुक दौर में डॉक्टरों और अन्य प्राधिकरणों द्वारा दी जाने वाली आपातकालीन सेवाओं की भूमिका और इस ‘जंग’ से बहादुरी के साथ लड़ने मे मदद किये जाने पर विचार ब्यक्त किया l फैंस के उपाध्यक्ष एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार ने राष्ट्रीय वेबिनार के मुख्य व्यक्ता माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी का परिचय कराया l श्री इंद्रेश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिक, किसान और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा. साथ ही आर्थिक पैकेज भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा l
    कोरोना वायरस से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए देश में निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल संबंधी भाषण श्री इंद्रेश जी ने कहा, ‘‘ यह वैश्वीकरण एवं उदारीकरण खासकर विकास के विदेशी पूंजी आधारित मॉडल पर आधारित वर्तमान नीति से सुखद विदाई है।’’ उन्होंने कहा कि अपने ‘स्वदेशी स्वालंबन अभियान’ से मंच देश में‘स्वेदेशी’ एवं आत्मनिर्भरता के महत्व पर जागरूकता पैदा करेगा। श्री इंद्रेश जी ने कहा कि आत्मनिर्भरता छोटे उद्योगों, छोटे व्यापारियों, शिल्पियों और ग्रामीण उद्योगों समेत स्वदेशी उद्योग में जान फूंककर हासिल किया जा सकता है और उसका लक्ष्य रोजगार सृजन में रफ्तार के साथ ही समावेशी वृद्धि हो। देश में आयातित उत्पादों पर निर्भरता के लिए अतीत के नीति-नियंताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने स्वदेशी मेधा, संसाधनों और ज्ञान पर कभी भरोसा नहीं किया तथा विदेशी पूंजी एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अत्यधिक बल दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘ हम स्थानीय मेधा, संसाधनों, ज्ञान, उद्यमिता और मानव मूल्यों के आधार पर देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए सभी देशभक्त नागरिकों एवं उद्योग से इस स्वदेशी स्वालंबन अभियान ’ से उत्साह से जुड़ने का आह्वान करते हैं।’’उन्होंने लोकल वस्तु एवं फ़ूड प्रोडक्ट को अपनाने, अपने परिवार में संतुलित जीवन जीने एवं कम से कम खर्च के जीवन मूल्य विकशित करने के विषय पर जोर दिया l समाज एवं सरकार के मदद से भारत में लोगों की भुखमरी से मौत नहीं हुई यह अन्य दुनिया की तुलना में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया l ‘कर्मठता की पराकाष्ठा और कौशल(क्राफ्ट) की पूंजी से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा।’ श्री इंद्रेश जी का मानना है कि मिट्टी की महक से बनेगा नया भारत। हम देखें तो एक नायक तौर पर मोदी संभावनाओं में ही निवेश कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्रियों के साथ सतत संवाद कर रहे हैं। उन्हें नेतृत्व दे रहे हैं। अपनी ओर से विविध वर्गों से संवाद कर रहे हैं।

    एक लोकतंत्र में संवाद से ही दुनिया बनती और अवसर सृजित होते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि संकट गहरा है, इंतजाम नाकाफी हैं, सेवाएं गुणवत्तापूर्ण नहीं है, रामराज्य अभी भी प्रतीक्षित ही है, ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने वालों की संख्या सीमित है। फिर भी हिंदुस्तान का मन मरा नहीं है। अपनी विशाल आबादी, विशाल संकटों के बाद उसका हौसला टूटा नहीं है। उसकी संवेदनाएं मरी नहीं है। हमारे श्रमदेव और श्रमदेवियों की अपार उपेक्षा के बाद भी, हमारे किसानों के लाख संकटों के बाद भी भारत फिर उठ खड़ा होगा और सपनों की ओर दौड़ लगाएगा, भरोसा कीजिए। कोरोना संकट के बाद का भारत एक नई तरह से सोचेगा, व्यवहार करेगा। साथ ही ज्यादा आत्मनिर्भर और ज्यादा समर्थ होगा।
    फैंस के कोषाध्यक्ष रथिन भद्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l इस कार्यक्रम में फैंस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री गोलक बिहारी जी, बिहार व झारखण्ड के राष्ट्रीय सचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, महासचिव साकेत मोदी, संयुक्त सचिव राजा बागची, सेल के एक्स एडिशनल डायरेक्टर डॉ हरिहरन, उत्तराखंड से प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र कुमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखण्ड के सहायक कुलसचिव डॉ शिवेंद्र प्रसाद, पूर्व न्यायाधिश रमेश कुमार मेरठिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र तिवारी, चिन्मय मिशन के ट्रस्टी श्री विनोद गढ्यान, श्री वेद प्रकाश बागला, श्री पवन मंत्री, श्री शशांक भारद्वाज एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे l

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleबेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर कांग्रेस परिवार में शोक की लहर
    Next Article जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जिले में हर संभव प्रयास किया जा रहा है:उप विकास आयुक्त

    Related Posts

    डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड द्वारा प्रस्तुत राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए अपना राशिफल

    May 18, 2025

    “मालदार दूल्हा ढूंढने वालों, खुद से भी सवाल करो!”

    May 18, 2025

    आगे की सोचने की आवश्यकता 

    May 18, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    अभी-अभी

    डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड द्वारा प्रस्तुत राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए अपना राशिफल

    “मालदार दूल्हा ढूंढने वालों, खुद से भी सवाल करो!”

    आगे की सोचने की आवश्यकता 

    चेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के खिलाफ एक्शन के मायने

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    एक मित्र की फेसबुक से :होटल मालिक और वेटर को “श्रेष्ठ नागरिक” सम्मान

    रक्तचाप दिवस पर सिविल सर्जन ने उच्च रक्तचाप के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी

    ख़ापरसाई में ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क के बीचोबीच टेंट लगाकर किया प्रदर्शन

    जुगसलाई पुलिस ने चोरी मामले का किया खुलासा जुगसलाई पुलिस ने चोरी मामले का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया साथ में गहने भी हुआ बरामद

    माईकल जॉन ऑडिटोरियम में पूर्व सैनिकों के लिए सिविल डिफेंस ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.