*रात्रि चौपाल मे पहुँचे विधायक*
*गोखलाडीह में आयोजित रात्रिचौपाल मे भाग लेने माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी जी पहुँचे।मौके पर हजारों की संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने हमारे देश हिंदुस्तान को ग़ुलाम बना दिया था ठीक उसी प्रकार आज भारतीय जनता पार्टी झारखंड को गुलाम बना दिया है। सिधु कान्हू की धरती के लोगों को आज आवश्यकता है की सभी एक होकर झारखंड राज्य को भाजपा से आजादी दिलाएं। हम झारखंडियों को मानदेय नही बल्कि आजादी और मुक्ति चाहिए। झारखंड हमारा है ।हमे ऐसा बनना चाहिये के हम छत्तीसगढ़ से आए लोगों को मानदेय पर रखें ना कि उन्हें राजा बना दे । हम लोग अपने जंगल जमीन की रक्षा स्वंग करने मे सक्षम है।*