आज पबिया मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष निमाई सेन के आवास पर काली पुजा के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए
भाजपा के जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह ने कहा कि मिहिजाम मे स्वीकृत हुए फ्लाई अोवर ब्रिज अौर शहरडाल अौर जामताड़ा मे बन रहे फ्लाइ अोवर के लिए जिला कमेटी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया था जिसको संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने जिले वासीयो को दीपावली अौर कालीपुजा का उपहार दिया है जल्द हि इसका उद्घाटन किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनीष दूबे ने कहा कि राज्य मे रघुवर जी के नेतृत्व मे चौमुखी विकास से विपक्ष बौखलाया है स्थानीय विधायक को जनता को अपने पांच वर्ष का हिसाब देना चाहिए कि
जिला उपाध्यक्ष मोहन शर्मा ने कहा कि जनता स्थानीय विधायक के बहकावे मे नही आने वाला है कौन विकास कर रहा है जनता सब देख रही है समय आने पर सबका जवाब मिल जाएगा।
जिला महामंत्री सुभाष प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के योजनाओं को स्थानीय विधायक अपना क्रेडिट लेने मे व्यस्त है ।
जिला उपाध्यक्ष निमाई सेन ने कहा कि जामताड़ा दुमका रेल मार्ग स्वीकृत होने पर केन्द्र अौर राज्य सरकार को बधाई दिया।
इस मौके पर जिला मंत्री अर्जुन सोरेन राजन मंडल सुकुमार सर्खेल जामताड़ा नगर अध्यक्ष राजेश यादव मैनेजर मंडल पहलु मंडल आनंद सेन धनेश्वर मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।