पिकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय :केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 साल बेमिसाल के तहत जगह जगह जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही है। इसी कड़ी में पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता अलग अलग जिलों में जा रहे हैं और लोगों के बीच केंद्र सरकार के कामों को गिना रहे हैं।इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद आज बेगूसराय पहुंचे। जहाँ सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में चारों तरफ विकास देखने को मिलेंगे। जिसका लाभ देश के लोगों को मिल रहा है।उन्होंने कहा की चाहे सड़क की बात हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिनमें शौचालय सुकन्या योजना, जनधन खाता खुलवाना, जन औषधि केंद्र, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन आवास योजना, उज्जवला योजना से संबंधित कई योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया।