जमशेदपुर शहर के उद्योगपति सह अलकोर होटल के मालिक राजीव दुग्गल के साथ हुए मामले में CREDAI एसोसिएशन के सदस्यों ने गंभीरता से लिया है। जिस प्रकार राजीव दुग्गल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया उससे उद्यमियों एवं व्यापार जगत में रोष एवं चिंता का वातावरण बना है।
CREDAI के अध्यक्ष विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अलकोर होटल में जो भी घटना घटी हो वह जाँच का विषय है, अगर होटल में कुछ गलत हुआ भी है तो उसके लिए मालिक को जेल भेज देना न्याय संगत नहीं है। किसी भी प्रतिष्ठान में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं
अगर प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों की गलतियों के लिए मालिक को सीधे दोषी ठहराया जाने लगा तो किसी भी व्यापारी/उद्यमी या विल्डर के लिए व्यापार चलाना मुश्किल होगा।
दुग्गल जैसे प्रतिष्ठित उधमी को जेल भेजने के पहले उनके पिछले रिकॉर्ड पर भी ध्यान देना चाहिए था। वे एक साफ-सुथरे छवि के शालीन व्यक्ति है तथा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी गिरफ्तारी किसी साजिश के तरह की गई है।
उक्त घटनाक्रम से जमशेदपुर औद्योगिक नगर के उद्यमियों में निराशा एवं भय का संचार हुआ है, जिसका प्रभाव इस क्षेत्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास पर पड़ेगा।
CREDAI शहर के DC , SSP, राज्य के DGP एवं मुख्यमंत्री से सादर आग्रह करती है कि राजीव दुग्गल जी के मामले के साजिश कर्ताओं पर न्याय संगत कारवाई करें।