कुंडहित/जामताड़ा: खरीफ का मौसम जाते ही अब किसान भाई रबि फसल की खेती करने की तैयारी में जूट गये है।किसान भाई सवेरे होते ही हल-बैल लेकर खेत की जुताई करने में लग जाते है।बता दे कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों का रोजगार का एक मात्र स्रोत कृषि ही है।वही क्षेत्र के किसानों का भी कहना है कृषि कर ही अपना तथा बाल-बच्चों का जीवनयापन होता है।फरीद खान नामक किसान बताते है कि अभी से खेत जुताई कर मिट्टी को मुलायम करना है।ताकी बीज डालने पर फसल का उत्पादन अच्छी तरह से हो सके।बता दे क्षेत्र के किसान मुख्य रूप गेहूं,आलू,सरसो आदि की खेती करने में जूट गये।गौरतलब है कि कुंडहित,बागडेहरी,सटकी,सुद्राक्षीपुर,मुड़ाबेड़िया,नवडीहा,गायपाथर,अमलादही,नगरी,बाबुपुर,गड़जोड़ी,पालाजोड़ी,भेलुवा,बनकाठी,खजुरी,कालीपाथर,अंबा,सालूका आदि गांवों के किसानों ने कहा अभी तक सरकार की ओर से किसानों को रबि फसल की बीज उपलब्ध नही की गयी है।जिससे क्षेत्र के किसानों में सरकार व विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखी जा रही है।
क्या कहते है अधिकारी:अभी आवंटन नही मिला है।विभाग को पत्र लिखा गया है।लगभग एक सप्ताह के अंदर आवंटन हो जायेगा।आवंटन मिलते ही किसानों को अनुदानित राशी पर बीज उपल्बध करा दिया जायेगा।
सुजीत सिंह,बीटीएम,कुंडहित।