रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को पीएम नरेंद्र मोदी धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में झारखंडवासियों के साथ योग करेंगे. योग का कार्यक्रम सुबह सात बजे से होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर प्रधानमंत्री 20 जून को शाम रांची पहुंचेंगे. सीएम रघुवर दास ने योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सूचना भवन में वेबसाइट लांच करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कोई भी व्यक्ति idyranchi.in और yogadayindia.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले ही कार्यक्रम में शामिल हो पायेंगे. योगा दिवस के कार्यक्रम में 30-35 हजार लोग प्रधानमंत्री के साथ योग कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि यह झारखंड के लिए गर्व का क्षण है, जब नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद रांची में योगा दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 जून को पंचायत, प्रखंड, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा.