नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह में एक युवक द्वारा विषपान किए जाने का मामला सामने आया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चैनपुर (बुधुडीह )निवासी गौरांग महतो (27) ने विषपान कर लिया !परिजनों के आनन फानन में युवक को शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ चिकित्सको ने युवक की स्थिति गंभीर देखते हुये बेहतर उपचार हेतु धनबाद भेज दिया !वहीँ युवक ने किस कारण विषपान किया है यह अभी तक स्पष्ट नही हो सका है ! परिजनों के अनुसार शनिवार को अचानक गौरांग महतो की तबीयत खराब होने लगी तो उसे उपचार हेतु नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लाया जहाँ से बेहतर उपचार हेतु पीएमसीएच धनबाद रेफ़र कर दिया गया !