विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए झामुमो और कांग्रेस के नेता
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा धमाका किया है विपक्षी दलों में सेंधमारी करते हुए बीजेपी बुधवार उनके 5 विधायकों को पार्टी में शामिल कर रही है। कांग्रेस और झामुमो से जुड़े ये विधायक अपनी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम चुके हैं । भाजपा में शामिल हुए इन विधायकों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक मनोज यादव, झामुमो के कुणाल षाडंगी, जेपी पटेल और भानु प्रताप शाही शामिल हैं।
बहरागोड़ा के झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी ने बुधवार को रांची में आयोजित समारोह के दौरान भाजपा में घर वापसी कर ली है । कुणाल ने 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान झामुमो का दामन थामा था । रांची में आयोजित समारोह के दौरान कुणाल षाडंगी ने कहा मेरे लिए राजनीतिक घर वापसी, भाजपा ने मेरे पिता और परिवार को राजनीतिक पहचान दी थी । बहरागोड़ा के लोगों ने मुझे चुना, हेमंत सोरेन ने मौका दिया, आज जनभावना भाजपा के साथ, हमारी प्रतिबद्धता बहरागोड़ा के प्रति, आज समाज की सबसे पिछली पंक्ति में बैठे लोगों के जीवन में बदलाव आया, विपक्ष जनभावनाओं का अनादर न करें, मैंने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई ।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले, भाजपा के लिए सभी लोग महत्वपूर्ण, आज झारखंड में कांग्रेस व झामुमो के दिग्गज नेता और वरीय अधिकारी भाजपा में शामिल हुए, सबका स्वागत है।