*दीपावली के अवसर पर आपको आवास उपलब्ध करा हर्षित हूँ, अब हर गरीब सम्मान की जिंदगी जियेगा…रघुवर दास*
*●मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने नगर निकाय में निवास करने वाले 1,609 परिवारों को आशियाना उपलब्ध कराने हेतु आवंटन पत्र सौंपा, दीपावली व छठ की दी शुभकामनाएं*
===================
*●मुख्यमंत्री ने रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 180 फ्लैट का उद्घाटन किया*
*●मुख्यमंत्री ने 266 करोड़ की लागत से रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास किया, 55 हजार आबादी होगी लाभान्वित*
=====================
*10 लाख, 44 हजार 721 गरीबों को हमने आवास उपलब्ध कराया*
*करमटोली में बनेगा धुमकड़िया भवन*
*…रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
*रांची*
आज सभी गृह प्रवेश करने वाले गरीबों को शुभकामनाएं। आपका जीवन स्तर ऊंचा उठे,आप भी सम्मान की जिंदगी जियें। यही वर्तमान सरकार की कामना है। आप केलिए नवनिर्मित फ्लैट में जाकर अंतर्मन से खुशी हुई कि सरकार अपने गरीब भाई-बहनों को पक्का मकान उपलब्ध कराने में सफल हुई। इस सफलता के लिए उन सभी कारीगरों, संवेदक, नगर विकास विभाग, नगर निगम में कार्यरत सभी लोगों को धन्यवाद। आपने तय समय में सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा करने में सहयोग किया। तय समय पर गरीबों को आवास उपलब्ध हुआ। ये वही गरीब हैं, जिनके नाम पर राजनीति हुई। लेकिन उनको बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा और 2014 के बाद से इसके लिए प्रयास शुरू हुए। हमारा प्रयास है हम जनता की उम्मीदों, उनकी कसौटी पर खरा उतरें। मुझे खुशी इस बात की भी है कि तालाब किनारे सड़क, किनारे झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वालों के दिन गए। अब राज्य सरकार उनके साथ है। ऐसे लोगों को 2022 तक पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमने कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। नवनिर्मित फ्लैट परिसर के जल्द एक सामुदायिक भवन भी बनेगा। जहां आप अपने सामाजिक क्रियाकलाप कर सकेंगे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पुराना जेल परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास तथा लाभुकों के बीच आवास आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम में कही।
*गरीबों को आवास उपलब्ध कराने में सरकार के बढ़ते कदम*
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है, वहीं राज्य सरकार 2022 तक सभी गरीब आवास को उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। 2014 के बाद से अब तक शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले एक लाख 88 हजार 758 घर का निर्माण हो चुका है। आदिम जनजातियों को बिरसा मुंडा आवास योजना के तहत अब तक 11 हजार पक्का मकान, मछुआरा भाइयों को उनके कच्चे घर की जगह 9, 680 आवास, विधवा व बेसहारा बहनों को भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 23,850 आवास दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को 8 लाख 11 हजार 427 आवास का निर्माण कर उन्हें बसाया गया। इस तरह विगत साढ़े 4 साल में वर्तमान सरकार ने 10 लाख 44 हजार 721 लोगों को आवास उपलब्ध कराया है।
*2022 तक घर घर पानी देने का भी लक्ष्य*
श्री रघुवर दास ने बताया कि आज रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज- टू के तहत 266 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो रहा है, इससे पुनदाग, एचईसी, धुर्वा, हटिया क्षेत्र के करीब 55 हजार घरों को पानी उपलब्ध होगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। पहाड़ों में निवास करने वाले पहाड़िया जनजाति तक हमने पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया है। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से प्राप्त होने वाला एक हजार करोड़ रुपये पेयजल आपूर्ति के लिए खर्च हो रहा है। इस तरह सरकार ने 2022 तक सभी घरों में पाइप लाइन से पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
*धुमकड़िया भवन का होगा निर्माण*
मुख्यमंत्री ने कहा कि करम टोली क्षेत्र में जल्द 1.5 करोड़ की लागत से धुमकड़िया भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया जाएगा। ताकि बाहर से आने वाले हमारे आदिवासी इस भवन में रह सकें। हर गांव में मांझी स्थान निर्माण की योजना पर सरकार काम कर रही है। आदिवासियों का धरोहर सुरक्षित रहे। यह हमारा प्रयास है। सरना मसना स्थल को विकसित करने का काम हो रहा है।
*हम उजाड़ते नहीं पुनर्वास करते हैं*
*नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह* ने कहा कि लोगों को आवास चाहिए, पानी चाहिए, पार्क चाहिए उस निमित काम हो रहा है। वर्तमान सरकार के पास विजन है, इच्छा शक्ति है, निर्णय लेने की क्षमता है, जिसका प्रतिफल है प्रेमनगर, चडरी और जेल तालाब के पास निवास करने वालों के लिए 180 फ्लैट का उद्घाटन। वर्तमान सरकार किसी को उजड़ती नहीं बल्कि पुनर्वास करती है। एचईसी क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले 8 हजार परिवार के लिए एचईसी से समझौता कर 8 हजार फ्लैट निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। आज जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास हो रहा है। इससे एक बड़ी आबादी को लाभ होगा।
*मुख्यमंत्री ने मौके पर रांची नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले कौशिला देवी, फूलमनी लोहराईन, एतवा उरांव, शुकरा महली, महावीर उरांव। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की कामना कुमारी, मंजू देवी, सुनीता देवी, सुनीता देवी-2 और लोकेश बेहरा एवं जमशेदपुर नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले रामलाल सोनकर, दिवाकर मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, धीरेन साहू व अन्य को सांकेतिक तौर पर आवास आवंटन का प्रमाणपत्र सौंपा।*
*इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री महेश पोद्दार, सांसद रांची श्री संजय सेठ, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर श्री विनोद कुमार, सचिव नगर विकास विभाग श्री अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री मनोज कुमार, जुडको व नगर निगम के पदाधिकारी, पार्षदगण, लाभुक व अन्य उपस्थित थे।