निजाम खान
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त चतरा को स्वतंत्रता दिवस के दिन दो लोगों की पिटाई मामले की जांच करा दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने चतरा पुलिस को भी कार्यवाई हेतु कहा है।
*तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है*
मुख्यमंत्री को पुलिस अधीक्षक चतरा द्वारा अवगत कराया गया कि मामले में 15 अगस्त को 10 लोगों के विरूद्ध कांड दर्ज कर लिया गया था। मोबाइल चोरी के आरोप में दोनों युवकों की पिटाई की गई है। मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी चल रही है।
*मोबाइल चोरी के आरोप में हुई पिटाई*
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि स्वतंत्रता दिवस के दिन चतरा में दो दलित पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा रस्सी से बांधकर मुखिया पति द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई ।मुख्यमंत्री से पिटाई से संबंधित वीडियो भी साझा किया गया है।