*मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम के 51 तीर्थयात्री अजमेर शरीफ के लिये हुए रवाना*
*उपायुक्त, उप-विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
*समाहरणालय परिसर से बस से हटिया, रांची के लिए हुए रवाना, हटिया से विशेष ट्रेन से जायेंगे अजमेर शरीफ*
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के मुस्लिम समुदाय के 51 चयनित तीर्थयात्री (जायरीन) आज अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए। समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त एवं उप-विकास आयुक्त ने तीर्थयात्रियों को रवाना किया। जमशेदपुर से तीर्थयात्री रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, वहां से विशेष ट्रेन द्वारा अजमेर शरीफ के लिए उन्हें रवाना किया जाएगा। तीर्थयात्रा को लेकर सभी काफी खुश थे, उन्होने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अजमेर शरीफ जैसे तीर्थ यात्रा पर जाने का सौभाग्य मिल रहा है। आने-जाने में भी कोई खर्च नहीं हो रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी वे यात्रा करने में सक्षम हो रहे हैं। तीर्थयात्रियों ने जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था को भी सराहा।
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने तीर्थयात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है। यात्रियों को पहचान पत्र भी निर्गत किया गया है। हरी झंडी दिखाने के दौरान सिविल सर्जन एवं जिला योजना पदाधिकारी उपस्थित थे।