*आज दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत द्वितीय किस्त वितरण समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार एवं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई हॉल जामताड़ा में किया गया।*
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत द्वितीय किस्त के तहत जामताड़ा जिले में 25904 किसानों को कुल 42369432 रुपया द्वितीय किस्त की राशि के रूप में दी जा रही है। जो कि सरकार की सराहनीय कदम मानी जा रही हैं। किसान लाभान्वित होकर बहुत ही खुश हैं।*
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि राज्य में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में राज्य के सभी सभी लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 5000 की दर से, अधिकतम 5 एकड़ के लिए ₹25000 प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। जिन लघु एवं सीमांत कृषकों के पास 0-1 एकड़ कृषि योग्य भूमि होगी उन्हें 5000 एवं 2 से 5 एकड़ तक का समानुपातिक रुप से राशि 10000₹ से 25000₹ तक प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा कहां गया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का प्रथम किस्त भुगतान 10 अगस्त को जामताड़ा जिले के 34,152 किसानों को 11 करोड़ 35 लाख 44 हजार ₹228 का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधा हस्तांतरण किया गया था।
छूटे हुए किसानों को दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का प्रथम किस्त भुगतान जामताड़ा जिले के 22934 किसानों को 7 करोड़ 72 लाख 80 हजार ₹423 डीबीटी के माध्यम से सीधा सांद्रण किया गया था।
*उपायुक्त द्वारा कहा गया कि किसानों के खाते में राशि जाने से कृषक अपनी मर्जी से फसल के लिए बीज खाद आदि बाजार से खरीद सकेंगे और समय से अपनी फसल को लगाएंगे। जिससे कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगी।*
*जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया के द्वारा बताया गया कि जिस पूंजी के लिए किसान भाई दर-दर की ठोकरें खाते थे।आज हमारा झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने किसान भाइयों की झोली खुशी से भर दिया है।*
अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार द्वारा कहा गया कि 27लाख किसान सीधे इस योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से जुड़ गए हैं। झारखंड सरकार का लक्ष्य 35लाख किसानों का रखा गया था। साथ ही कहा कि दूसरे किस्त की राशि भी बहुत जल्द छूटे हुए किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। जिससे किसान भाई रवि फसल की खेती आसानी से कर पाएंगे।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि अब किसान भाइयों को दूसरे के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है तथा वह कृषि करके अपनी आमदनी दोगुनी चौगुनी कर पाएंगे। साथ ही कहा कि अब गरीब किसानों को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। सरकार आज किसान भाइयों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की है जिससे कि 2022 तक किसान भाइयों की आय दोगुना हो जाएगा।
संयुक्त कृषि निदेशक दुमका प्रमंडल के अजय सिंह ने बताया कि साहुकारी व्यवस्था में कृषि उपज का आधा भाग कर में चला जाता था। भारत सरकार ने 2017 में घोषणा किया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुना करना है और उसके क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री कृषि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, मानधन योजना आदि योजना लागू की है। जिससे कि किसानों की आय दोगुनी होगी। इस योजना से किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने में यह योजना काफी सहायक साबित होगी। किसानों को बीज खाद व अन्य कृषि निवेश के लिए दूसरों पर या बैंक पर निर्भर नहीं रहना होगा। उन्हें खेती के लिए किसी से कर्ज लेना नहीं पड़ेगा।
कृषि विज्ञान पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि भारत संरचनात्मक दृष्टि से गांव का देश है और सभी ग्रामीण समुदायों में अधिक कृषि कार्य किया जाता है। इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश की संज्ञा मिली है। आज की सरकार कृषि के क्षेत्र में व्यापक रूप से ध्यान भी दे रही है जिससे कि किसान भाइयों को अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि आशीर्वाद योजना किसान के लिए बहुत ही कारगर योजना साबित हो रही है जिससे किसान भाई बहुत ही खुश है।
मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया, जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, संयुक्त कृषि निदेशक दुमका प्रमंडल अजय सिंह तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी सहित किसान भाई मौजूद थे।