कटेया/गोपालगंज । अंशु त्रिपाठी की रिपोर्ट ।।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबू जमुनहा गाँव में शीशम के पेड़ को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता कलावती देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके खेत में दो शीशम के पेड़ हैं, जिसमें उन्हीं के गांव के रामाधार यादव ने लोहे की कील ठोक दी थी. पीड़िता जब खेत देखने गई, तो उसने किल निकलवा दिया और वापस घर चली आई. इसी बात को लेकर आरोपी रामाधार यादव तथा 2 अन्य लोगों ने उन पेड़ों को काट दिया. साथ ही, पीड़िता के घर पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे व रोड से मारपीट करने लगे. इस घटना में पीड़िता तथा उसके परिवार के सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद वह इलाज करवाने हेतु जमुनहाँ बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचे. परंतु, आरोपियों ने वहाँ पहुंच कर भी मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर तथा अन्य लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया।
बहरहाल, पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।