मुंबई. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोसमी-किसनेली जंगल में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस का कहना है कि रविवार को एक टीम पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व में सी-60 के जवान कोसमी-किसनेली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. जंगल में पुलिस की टीम पहुंचते ही नक्सलियों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी नक्सलियों पर फायरिंग की, इसमें 5 नक्सली मारे गए. जबकि अन्य नक्सली भाग खड़े हो गए.