निजाम खान
*■ महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के पहले वायु सेना के चार हेलीकाॅप्टरों ने एयरपोर्ट पर किया लैंडिंग ट्रायल…..*
==================
29 फरवरी, 2020 को महामहीम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आगमन देवों की नगरी देवघर में हो रहा है। उनके देवघर दौरे से पहले आज दोपहर वायु सेना के चार हेलिकाॅप्टरों ने ट्रायल लैंडिंग किया। ज्ञात हो कि हेलीकाॅप्टर लैंडिंग के लिए पूर्व में हीं ब्लू बुक में दिये गए निर्देशों के आलोक में सारी तैयारियां एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी।
हेलीकॉप्टर लैंडिंग अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें। इस दौरान चार हेलीकॉप्टरों द्वारा लैंडिंग ट्रायल लिया गया जो पायलटों ने सफल बताया है। इसके पश्चात वायु सेना के अधिकारियों द्वारा हेलीपेड स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
यह भी देखें????
https://youtu.be/qc-O9XfFEVs