नावकोठी ,बेगूसराय। महेशवारा में चल रहे तेरहवें शहीद चंदन सिंह स्मृति जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच महंथ कॉलेज विष्णुपुर बनाम रोसड़ा के बीच खेला गया।मैच में टॉस जीतकर रोसड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए रोसड़ा की टीम निर्धारित चौदह ओवर के खेल में 13.3 ओवर में कप्तान गोपाल चौधरी व मनीष यादव की छोटी पारी के बदौलत 137 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। गेंदबाजी में महंथ कॉलेज की तरफ से ओम जी और ब्रावो ने तीन-तीन व आर्यन प्रभात ने दो व गोलू राजपूत ने एक सफलता हासिल किया।निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए महंथ कॉलेज विष्णुपुर के बल्लेबाजों ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी पूर्वक हासिल कर लिया ।
महंथ कॉलेज विष्णुपुर ने रोसड़ा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह ।
Previous Articleदस्त नियंत्रण पखवारा को सफल बनाने हेतु बैठक का आयोजन
Next Article दस्त नियंत्रण पखवारा को सफल बनाने हेतु बैठक का आयोजन