मवि विक्रमपुर में स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण
बागडेहरी/जामताड़ा। मध्य विद्यालय विक्रमपुर में छात्र-छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया। वितरण कार्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मैनुद्दीन खान व प्रभारी प्रधानाध्यापिका रागिनी कुमारी के हाथों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।स्कूली बच्चे बैग को पाकर काफी खुशी हुए ।मौके पर प्रभारी श्रीमती कुमारी ने बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने की अपील की ,साथ ही लगन व मेहनत से पढ़ाई करने के प्रति आग्रह की।मौके पर शिक्षक पवन गोप, सरत माजी,नूरुद्दीन खान एवं काफी संख्या में स्कूल के छात्रगण मौजूद थे।