* आज दिनांक 17/10/2019 को मनरेगा अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा हेतु अपर मनरेगा आयुक्त श्री मनीष कुमार तिवारी झारखंड रांची के द्वारा video conferencing के माध्यम से मनरेगा योजनाओं की समीक्षा किया गया समीक्षा के क्रम में निर्देश निम्न निदेश दिए गए:-
NRM से संबंधित सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा एम एम एस के माध्यम से डिवाइस रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया साथ ही स समय मजदूरी भुगतान पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया किसी भी परिस्थिति मे बिलम्ब से मजदूरी भुगतान नहीं हो इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन को रीजेनरेट करने का निर्देश दिया गया सभी फेज का जियो टैगिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया कॉल सेंटर से प्राप्त शिकायत का निर्धारित समय सिमा के अंदर निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया।
मोके पर उपस्थित परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान,संदीप कुमार,बीपीओ प्रदीप टोप्पो,बनिब्रत मित्रा,टिंकू कुमार तथा सहायक बिपुल कुमार थे।
Previous Articleजनता होल्डिंग टैक्स और बिजली दर बढ़ने से त्रस्त है:इरफान
Next Article रबी फसल को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम