मथुरा में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत
मथुरा जिले के बलदेव थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आगरा के सिकंदरा में स्थित एक जूता फैक्ट्री में काम करने वाले खंदौली के निवासी दो युवक मंगलवार शाम यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे कि तभी बलदेव थानाक्षेत्र के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मृतकों की पहचान खंदौली के निकट पैठं खेड़ा के निवासी तरुण कुमार (26) व जैकी उर्फ निर्मल (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।