*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) तथा सामान्य प्रेक्षक डॉ एम आर रवि (भा.प्र.से.) ने आज दिनांक 22 दिसंबर 2019 को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपविकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, आई टीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है 20 दिसंबर को दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों को पूरी कर चुकी हैं।
*मतगणना के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारी: उपायुक्त जामताड़ा*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये काउंटिंग हाॅल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है। सभी काउंटिंग हाॅल का निरीक्षण किया गया है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग काउंटिंग टेबल बनाये गये हैं। हमारी कोशिश होगी की जल्द से जल्द काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग आरओ टेबल पर होगी और संभावना है कि सुबह साढ़े आठ – 9 बजे तक पहला रुझान आ जायेगा।
*सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने polytechnic College स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूरे परिसर का भ्रमण कर उन्होंने बारीकी से सुरक्षा का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। *यहां तक कि वे स्ट्रांग रूम की छत पर भी पहुंचे और वहां से आसपास की स्थिति का जायजा लिया।*
*पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा*
पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। सीएपीएफ, जैप और जिला शस्त्र पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।