मेराज आलम की रिपोर्ट
बरौनी ,बेगूसराय : फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलू चट्टी रोड में बीते-30/05/21 को लॉकडाउन को लेकर दुकाने बंद करवाने के क्रम में गश्ती दल के इंचार्ज ए एस आई रविंद्र प्रसाद के साथ दुकानदार के नाम पर कुछ मन चलंत युवकों द्वारा मजमा बनाकर हमला कर दिया था।
जिसको लेकर एएसआई के आवेदन पर फुलवरिया थाना में कांड संख्या-85/21धारा-147/149/188/269/270/271/353/323/307/504/506/290/291भा द वि एवं51(बी) आपका प्रबंधन अधिनियम2005 दर्ज की गई थी।
जिसमें फुलवरिया थाना के एसआई बैकुंठ पासवान ने बीती रात छापा मारी कर-1- मुन्ना राय पिता कमल राय शोकहारा 1 विश्वकर्मा टोल-2- ललन कुमार पोद्दार एवं राजकुमार पोद्दार पिता शंकर पोद्दार-4- रवि कुमार पिता पटेल पोद्दार तीनों शोकहारा 1 जगदंबा स्थान-5- शक्ति कुमार पिता मारकंडे गुप्ता शोकहारा 1 वार्ड 8-6- मोहम्मद इस्लाम उर्फ शेखो पिता मोहम्मद ताहिर सा० फुलवरिया दो-7- मोहम्मद रुस्तम पिता मोहम्मद लतीफ फुलवरिया-2 वार्ड6 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा( जेल) भेज दिया।
जिसको लेकर व्यवसायिक वर्गों में मायूसी छाई हुई है।