*एक मतदान जामताड़ा के नाम*
*20 दिसंबर को मतदान करने अवश्य जाएं*
*मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी:-उपायुक्त जामताड़ा*
आज दिनांक 09 नवंबर 2019 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मिहिजाम हटिया में शामिल हुए। SVEEP कार्यक्रम महिजाम हटिया में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने सभी लोगो को बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम हैं। स्वीप कार्यक्रम 2009 से भारत के निर्वाचन को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी लेश करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनो के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्य एवं लक्षित ऐसे हस्तक्षेप पर आधारित है जो राज्य के सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और जनसंख्याकिये प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनो के पिछले चक्रो में निर्वाचकिये सहभागिता के इतिवास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभीकल्पित किए गए हैं।
उपयुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने सभी लोगों से अपील की 20 दिसंबर को सभी लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने बूथ में जाकर वोट करेंगे।
साथ ही उपायुक्त द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया सहित मतदान करने के लाभ को भी बताया गया। जिससे लोग अवगत हुए उपायुक्त द्वारा लोगों को शपथ भी दिलाया गया।
मिहिजाम हटिया क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी लोगों को मतदान प्रक्रिया मतदान करने के लाभ आदि विषयों के बारे में बताया गया। जिससे लोगों में मतदान प्रक्रिया जानने की उत्सुकता दिखी साथ ही लोगों ने शपथ के दौरान कहा कि हम लोग मतदान अवश्य करेंगे साथ ही लोगों को भी मतदान करने हेतु उनके लाभ साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित है थे।