रांची. मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर बंगाल जा रही एक बस झारखंड के सिकिदिरी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.रांची ग्रामीण एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है. 20 लोगों को अब तक रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार अन्य लोगों को हल्की चोट आई है, जिन्हें गोला अस्पताल ले जाया गया. ब्रेक फेल होने की वजह से बस के अनियंत्रित हो जाने से यह दुर्घटना हुई है. घटना गोला चारू रोड रजरप्पा थाना क्षेत्र के केझियाघाटी के पास घटी. बस के ऊपर व अंदर 78 मजदूर सवार थे.