मंसूरचक/ बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
मंसूरचक में 73 वां गणतंत्र दिवस सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालयू परिसर में बीडीओ शत्रुघ्न रजक,सीओ ममता , जीपीएस सतीश कुमार के देखरेख में प्रखंड प्रमुख जलस देवी,थाना परिसर में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, मंसूरचक अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रत्नेश कुमार , नवटोल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुषमा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह प्लस टू दशरथपुर में प्रधानाध्यापक अनील कुमार,कौशल विकास केन्द्र में दिव्य रंजन , नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, साठा पंचायत भवन में मुखिया नासरीन खातुन, गोविंदपुर एक पंचायत भवन में मुखिया राजीव कुमार पासवान, गोविंदपुर दो पंचायत भवन में मुखिया राममूर्ति चौधरी, मंसूरचक पंचायत भवन में मुखिया यासमीन खातुन, गणपतौल पंचायत भवन में मुखिया हीरा देवी, बहरामपुर पंचायत भवन में मुखिया धर्मवीर सिंह कुदंन, समसा एक पंचायत भवन में मुखिया डाक्टर दिनेश कुमार राय, समसा दो पंचायत भवन में मुखिया इजहार अंसारी ने झंडोत्तोलन किया। कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सीपीआई कार्यालय में सहायक अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो, भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत्त झा, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सह उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह, समसा एक के पैक्स में अध्यक्ष अंजनी देवी, समसा दो में पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, गणपतौल में विजय कुमार, बहरामपुर में शंकर ईश्वर, मंसूरचक में रामचंद्र महतो, गोविंदपुर एक में रामनरेश महतो, गोविंदपुर दो में गुड़ चौधरी , साठा में मधुकांत महतो ने झंडोत्तोलन किया । वही निजी शिक्षण संध के गोविन्द निलियम समसा चौक स्थित कार्यालय में संध के संरक्षक आशीष भूषण ने झंडोत्तोलन किया।