ग्रामीणों ने मुखिया पर लापरवाही का लगाया आरोप
बागडेहरी/जामताड़ा: सरकार लोगों के हित के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं तो चला रही है ताकि आम लोगों के जीवन में समस्याओं से निजात मिल सके। पर इन दिनों भालकों के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।बता दे गांव की मुख्य गली बदहाली के आंसू बहा रहा है। गांव की मुख्य गली में पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं होने से आम जनों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि पूर्व में गांव में पक्की सड़क थी।लेकिन लगभग 15 -20 साल से सड़क जर्जर हो गया है।जिसका इन दिनों कोई सुधि लेने वाला नहीं है । बता दे भालको ग्राम कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के सुद्राक्षीपुर पंचायत में है। जो पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती में स्थित है। जिसकी दूरी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर है।सड़क के जर्जर रहने से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें होती हैं तो वहीं आम जनों को अन्य कामों में भी भारी दिक्कतें होती है। खासकर वर्षा के दिनों में घर से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। लोगों को घर के अंदर दुबके रहना पड़ता है। गौरतलब है कि गांव की सरकार अर्थात पंचायत के मुखिया द्वारा गांव की मुख्य गली में पीसीसी सड़क का निर्माण कर सड़क की बदहाली को रोकने में अहम योगदान है। पर भालकों में देखा जाए तो गांव की सरकार अर्थात मुखिया का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
रानी टुडू,सुरबली हेम्ब्रम,सुलोदी हांसदा,मोनीका टुडू,बोड़ो सोरेन,सतीलाल मुर्मू,मेनकी हांसदा,शिवदास टुडू,रामलाल मुर्मू,कांचन हेम्ब्रम,निर्मल सोरेन आदि ने कहा की गांव में लगभग 400 घर है कहां सड़क जर्जर रहने से कामकाज करने में भारी परेशानी होती है ।कहा की सड़क पर आज तक न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान गया है और ना ही किसी पदाधिकारी का ।कहा 4 महीना लगभग लोगों को वर्षा के दिनों में आवाजाही करने में भारी परेशानी होती है पूरा सड़क कीचड़ में हो जाता है। बाकी 8 महीना में भी परेशानी होती है ।कहा की सड़क पर पंचायत स्तर से भी मुखिया का इस ओर ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने कहा की मुखिया से अनेकों बार पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की गई ।पर आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया ।जिससे आम जनों में विभाग के प्रति काफी रोष है।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
अभी विभाग का निर्देश है की पंचायत फंड में जो पैसा आया है उसका खर्च सिर्फ फीवर ब्लॉक रोड, सोलर युक्त जल मीनार और स्ट्रीट लाइट में खर्च करना है।भालको गांव की मुख्य गली काफी लंबी है। वहां वाहन का आना जाना रहता है। फीवर ब्लॉक रोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। फीवर ब्लॉक रोड देने से जल्द ही टूट जाएगा।
मनोज कोल ,पंचायत सचिव, सुद्राक्षी पुर पंचायत।
क्या कहते हैं मुखिया
भाल्को गांव का सड़क आरईओ डिपार्टमेंट का है।वहां पंचायत फंड से पीसीसी सड़क का आदेश नहीं है।जिस कारण भालको गांव के मुख्य गली में पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
चंपा सोरेन, मुखिया, सुद्राक्षीपुर पंचायत।