Jamtara: *भारतीय राजनीति के ‘अजातशत्रु’ प्रबुद्ध वक्ता और शांति के उपासक सिद्धांत, विचार एवं व्यवहार की सर्वोच्च चोटी पर रहते हुए सदैव जमीन से जुड़े रहने वाले महान राजनेता ,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पे जामताड़ा जिले के कुंडहित में मतदान केंद्र संख्या क्रमशः 111 व 112 के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पे पुष्प अर्पित करते हुए उनके पवित्र आत्मा को श्रद्धांजलि दिये।
उपस्थिति :सक्रिय कार्यकर्ता रोबी बादयकर , कुन्दन गोस्वामी, राजीव बादयकर, स्वपन बादयकर, जीवन बादयकर, गोपीनाथ बादयकर, आदि ।